एलन मस्क की कंपनी SpaceX मंगल पर कब भेजेगा इंसान?, जमीन पर उतरने के बाद स्टारशिप में विस्फोट

By अनुराग आनंद | Published: March 4, 2021 02:51 PM2021-03-04T14:51:58+5:302021-03-04T15:10:41+5:30

स्‍टारशिप  SN10 पहली बार हवा में करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया और वापस जमीन पर लौटा। इश दौरान विस्फोट के बाद इसमें आग लग गई और यह लॉन्‍चपैड पर ही जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।

The starship exploded after Elon Musk's company SpaceX hit the ground | एलन मस्क की कंपनी SpaceX मंगल पर कब भेजेगा इंसान?, जमीन पर उतरने के बाद स्टारशिप में विस्फोट

जमीन पर उतरते ही स्पेशएक्स के रॉकेट में विस्फोट (सोशल मीडिया साभार फोटो)

Highlightsलैंडिंग के वक्त जैसे ही यान ने धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया।स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया।

केप केनवरल: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर अरबपति एलन मस्क का नाम है। एलन मस्क ने हाल ही में मस्क ने एक टॉक शो में बात करते हुए बताया है कि उनकी कंपनी साल 2026 तक लोगों को मंगल ग्रह तक ले जाने लगेगी। ऐसे में हर लोगों को इंतजार है कि कब परीक्षण सफल होने के बाद मस्क की कंपनी लोगों को मंगल व चां0 तक लेकर जा पाएगी।

मस्क की टीम का एक बार फिर से मंगल मिशन का सपना पूरा होते-होते रह गया है। अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स का स्‍टारशिप  SN10 पहली बार हवा में करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया था।

ऊंचाई से वापस धरती पर उतरने के 10 मिनट बाद इसमें जोरदार विस्‍फोट हो गया। विस्फोट के बाद इसमें आग लग गई और यह लॉन्‍चपैड पर ही जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।

स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया

आपको बता दें कि स्पेसएक्स का स्टारशिप बुधवार को जब लैंडिंग कर रहा था तब ऐसा लग रहा था कि सबकुछ सामान्य है लेकिन जल्द ही परिस्थितियां बदल गईं। लैंडिंग के वक्त जैसे ही यान ने धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि यान हवा में उछल गया। स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया।

स्टारशिप में धमाका होते ही स्टारशिप हवा में उछल गया

चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब सामान्य था जिसके चलते स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी। लेकिन, तभी स्टारशिप में धमाका हो गया और यह हवा में उछल गया। आग का गोला बना यान फिर धरती पर गिर गया। स्पेसएक्स की ओर से इस बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की गई है कि गड़बड़ी आखिर कहां पर हुई।

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने घटना के बाद क्या कहा-

स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि कम से कम स्टारशिप बिना टूटे उतरा तो सही। उन्होंने कहा, ‘‘स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है।’’ मस्क की योजना स्टारशिप के जरिए लोगों को चांद और मंगल पर भेजने की है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: The starship exploded after Elon Musk's company SpaceX hit the ground

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे