पत्रकार खशोगी पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री बोले, 'हम नहीं जानते उनका शव कहां है'

By भाषा | Published: October 22, 2018 09:49 AM2018-10-22T09:49:16+5:302018-10-22T09:49:16+5:30

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने कहा कि उनका देश नहीं जानता है कि मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी का शव कहां है। 

The Saudi Arabian Foreign Minister on journalist Khashoggi said, 'We do not know where the body is' | पत्रकार खशोगी पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री बोले, 'हम नहीं जानते उनका शव कहां है'

पत्रकार खशोगी पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री बोले, 'हम नहीं जानते उनका शव कहां है'

हत्या की बात को स्वीकार करने और इसे ‘जबर्दस्त गलती’ करार देते हुये सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने रविवार को कहा कि उनका देश नहीं जानता है कि मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी का शव कहां है। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में जुबैर ने कहा कि सऊदी नेतृत्व का शुरू में मानना था कि खशोगी इस्तांबुल में उसके वाणिज्य दूतावास से चला गया है जहां उसे दो अक्टूबर को अंतिम बार देखा गया था।

हालांकि तुर्की से खबरें मिलने के बाद सऊदी अधिकारियों ने जांच शुरू की है जिसमें खुलासा हुआ है कि राजनयिक दूतावास में उसकी हत्या की गई है। जुबैर ने कहा, ‘‘हम विस्तृत ब्यौरे के बारे में नहीं जानते हैं कि यह कैसे हुआ। हम नहीं जानते हैं कि शव कहां है।’’

एक सुर में उठी विस्तृत जांच की मांग

रोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक फेड्रिका मोघेरिनी ने सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल खशोगी की ‘‘बेहद परेशान’’ करने वाली हत्या की विस्तृत जांच और इसके पीछे के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की मांग की।

यूरोपीय संघ का यह बयान तब आया है जब इससे पहले फ्रांस और जर्मनी जैसे सदस्य देशों ने खशोगी की हत्या की निंदा की। इससे पहले सऊदी अरब ने यह स्वीकार किया कि इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी गई।

Web Title: The Saudi Arabian Foreign Minister on journalist Khashoggi said, 'We do not know where the body is'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे