इजराइली सेना ने जेल से भागे आखिरी दो फलस्तीनी कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया

By भाषा | Updated: September 19, 2021 12:18 IST2021-09-19T12:18:21+5:302021-09-19T12:18:21+5:30

The Israeli army also arrested the last two Palestinian prisoners who escaped from prison. | इजराइली सेना ने जेल से भागे आखिरी दो फलस्तीनी कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया

इजराइली सेना ने जेल से भागे आखिरी दो फलस्तीनी कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया

यरुशलम, 19 सितंबर (एपी) इजराइली सुरक्षाबलों ने रविवार को उन छह फलस्तीनी कैदियों में से आखिरी के दो कैदियों को भी गिरफ्तार कर लिया जो दो हफ्ते पहले अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल से फरार हो गये थे ।

इस घटना को लेकर इजराइल को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी और उसकी सुरक्षा व्यवस्था में खामी का पर्दाफाश हुआ था तथा भगोड़े फलस्तीन के नायक बन गए थे।

इजराइली सेना ने बताया कि दो लोगों ने वेस्ट बैंक में अपने गृह नगर जेनिन में आत्समर्पण कर दिया है। ‘‘सटीक खुफिया’’ जानकारी की मदद से उनके ठिकाने को घेर लिया गया था जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया।

फलस्तीनी मीडिया की खबर के अनुसार, इजराइली सेना के जेनिन में घुसने के बाद वहां झड़प शुरू हो गयी। इजराइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जेल से भागे दो कैदियों मुनादिल नफायत और इहाम कमामजी को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया गया।

ये सभी कैदी छह सितंबर को उत्तरी इजराइल में अत्यधिक सुरक्षा वाली एक जेल में सुरंग खोदकर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर इजराइल की जेल सुरक्षा की कड़ी आलोचना की गयी थी।

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ‘‘एक प्रभावशाली, जटिल और त्वरित अभियान’’ चलाकर इन कैदियों को फिर से पकड़ने के लिए काम करने वाले इजराइली सुरक्षाबलों की तारीफ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Israeli army also arrested the last two Palestinian prisoners who escaped from prison.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे