टेक्सास के गवर्नर एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मनाने की आधिकारिक घोषणा की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 09:32 IST2021-08-14T09:32:48+5:302021-08-14T09:32:48+5:30

Texas Governor Abbott officially announced the celebration of India's 75th Independence Day | टेक्सास के गवर्नर एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मनाने की आधिकारिक घोषणा की

टेक्सास के गवर्नर एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मनाने की आधिकारिक घोषणा की

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, 14 अगस्त अमेरिकी राज्य टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की उद्घोषणा की है।

गवर्नर एबॉट ने 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस से पहले समारोह के आयोजन के संबंध में घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान भारत के महावाणिज्य दूत असीम महाजन भी उपस्थित थे। भारत और टेक्सास के बीच मजबूत संबंध को रेखांकित करते हुए एबॉट ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में हमारा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी है।’’ उन्होंने बहुआयामी भारत-अमेरिका साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए मिलकर काम करने की आशा व्यक्त की।

महाजन को घोषणा-पत्र सौंपते हुए एबॉट ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को गवर्नर के आवास को नारंगी और हरे रंग से प्रकाशित किया जाएगा। गवर्नर की उद्घोषणा के ब्योरे के अनुसार, ‘‘ब्रिटिश शासन के तहत पीढ़ियों की अधीनता और महात्मा गांधी के नेतृत्व में अहिंसक विरोध के एक लंबे अभियान के बाद 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ने भारत के लोगों के लिए स्वतंत्रता के एक नए युग की शुरुआत की।’’

गवर्नर ने कहा, ‘‘पूरे टेक्सास में प्रवासी भारतीयों और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के समुदायों ने लंबे समय से हमारे राज्य को अपना घर बताया है और टेक्सास को रहने योग्य, काम करने और परिवार के लिए सबसे अच्छी जगह बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह वैश्विक साझेदारी आने वाली पीढ़ियों की खातिर हमारे लोगों की भावी सफलताओं को सुनिश्चित करती रहेगी। राज्य की प्रथम महिला सेसिलिया एबॉट इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देने में मेरे साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Texas Governor Abbott officially announced the celebration of India's 75th Independence Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे