क्या अमेरिकी हमले में बच गया था अयमान अल-जवाहिरी? तालिबान ने कहा- अब तक नहीं मिला शव

By शिवेंद्र राय | Published: August 25, 2022 03:28 PM2022-08-25T15:28:00+5:302022-08-25T15:30:17+5:30

2001 में अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही सीआईए ही हिट लिस्ट में शामिल यमान अल-जवाहिरी को अमेरिका ने काबुल में मार गिराने का दावा किया था। अब तालिबान ने कहा है कि उसे अब तक अयमान अल-जवाहिरी का शव नहीं मिला है और जांच जारी है।

Taliban have not found the body of Ayman al-Zawahiri Jabihullah Mujahid said | क्या अमेरिकी हमले में बच गया था अयमान अल-जवाहिरी? तालिबान ने कहा- अब तक नहीं मिला शव

अयमान अल-जवाहिरी (फाइल फोटो)

Highlightsजवाहिरी का जन्म 19 जून, 1951 को मिस्र में हुआ थाओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अयमान अल जवाहिरी अल कायदा प्रमुख बना थाअमेरिका ने काबुल में जवाहिरी को मार गिराने का दावा किया था

काबुल: अमेरिकी मिसाइल हमले में मारे गए अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका ने दावा किया था कि उसने एयरस्ट्राइक में जवाहिरी को मार गिराया है। लेकिन अब अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने गुरुवार को कहा है कि अब तक तालिबान को अयमान अल-जवाहिरी का शव नहीं मिला है और जांच जारी है। 

अमेरिका की तरफ से दावा किया गया था कि अयमान अल-जवाहिरी को एक विशेष अभियान में उस समय मार गिराया गया था जब वह काबुल में अपने मकान की बालकनी में खड़ा था। अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि ड्रोन द्वारा दागी गई मिसाइल से सिर्फ जवाहिरी पर सटीक निशाना लगाकर उसे ढेर कर दिया गया था। इस हमले में किसी और को कोई नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि अब तालिबान के बयान के बाद जवाहिरी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। 

 अयमान अल-जवाहिरी से पहले भी अमेरिका ने अलकायदा के आतंकी ओसामा-बिन-लादेन को पाकिस्तान में विशेष सैन्य अभियान में ढेर किया था। ओसामा के मारने के बाद अमेरिकी नेवी सील कमांडो उसका शव भी अपने साथ ले गए थे और उसे समुद्र में दफन कर दिया गया था। लेकिन अल-जवाहिरी पर हमला ड्रोन के माध्यम से हुआ था। अमेरिकी सेना या एजेंसियों को जवाहिरी का शव नहीं मिला था। काबुल में हुई इस घटना के बाद तालिबान ने भी अपनी जांच शुरू कर दी थी। लेकिन घटना के इतने दिनो बाद तालिबान ने कहा है कि जवाहिरी का शव         
अब तक नहीं मिला है।

बता दें कि पेशे से चिकित्सक अयमान अल-जवाहिरी दुनिया के सबसे कुख्यात और सबसे ज्यादा ईनामी राशि वाला आतंकी था। जवाहिरी को अमेरिका में 9-11 समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। अयमान अल-जवाहिरी 1951 में मिस्र के रईस परिवार में पैदा हुआ था। जवाहिरी ने उसने 1970 के दशक में ही इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद नाम का संगठन बनाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। 

Web Title: Taliban have not found the body of Ayman al-Zawahiri Jabihullah Mujahid said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे