Sudanese Village Attack: सूडान में बर्बरता, 124 की हत्या, आरएसएफ लड़ाकों ने उत्पात मचाया, नागरिकों को गोलियों से भूना और महिलाओं-बच्चियों से यौन उत्पीड़न

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2024 09:37 PM2024-10-27T21:37:51+5:302024-10-27T21:38:42+5:30

Sudanese Village Attack: डेढ़ साल से अधिक समय से जारी इस युद्ध ने इस अफ्रीकी देश को तबाह कर दिया है, इसकी आबादी का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित हो गया है।

Sudanese Village Devastated RSF Attack Leaves 124 Dead Brutality havoc civilians were shot and women and girls were sexually assaulted | Sudanese Village Attack: सूडान में बर्बरता, 124 की हत्या, आरएसएफ लड़ाकों ने उत्पात मचाया, नागरिकों को गोलियों से भूना और महिलाओं-बच्चियों से यौन उत्पीड़न

file photo

Highlightsबाजारों सहित निजी और सार्वजनिक संपत्तियों में भी लूटपाट की।महिलाओं एवं लड़कियों के यौन उत्पीड़न किए।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आरएसएफ पर दबाव डालने का आह्वान किया।

Sudanese Village Attack: सूडान के पूर्वी मध्य क्षेत्र में कुख्यात अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (आरएसएफ) के लड़ाकों ने कई दिनों तक उत्पात मचाया, जिसमें एक कस्बे में 124 लोग मारे गए। चिकित्सकों के एक समूह और संयुक्त राष्ट्र ने इसकी जानकारी दी । सूडान की सेना के खिलाफ आरएसएफ का यह नवीनतम हमला था, जो क्षेत्र में सेना से लगातार कई असफलताओं का सामना करने के बाद हुआ था। डेढ़ साल से अधिक समय से जारी इस युद्ध ने इस अफ्रीकी देश को तबाह कर दिया है, इसकी आबादी का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित हो गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आरएसएफ के लड़ाकों ने 20-25 अक्टूबर को गेजिरा प्रांत के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों के गांवों और कस्बों में उत्पात मचाया, नागरिकों पर गोलीबारी की और महिलाओं एवं लड़कियों के यौन उत्पीड़न किए। उन्होंने बाजारों सहित निजी और सार्वजनिक संपत्तियों में भी लूटपाट की।

सूडान में संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता समन्वयक क्लेमेंटाइन एनक्वेटा-सलामी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ये जघन्य अपराध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं और बच्चे उस संघर्ष का खामियाजा भुगत रहे हैं जिसने पहले ही बहुत से लोगों की जान ले ली है।’’ उन्होंने कहा कि ये हमले 2000 के दशक के आरंभ में दारफुर नरसंहार के दौरान हुई भयावह घटनाओं से मिलते-जुलते हैं।

जिनमें बलात्कार, यौन उत्पीड़न एवं सामूहिक हत्याएं शामिल हैं। सूडानी ‘डॉक्टर्स यूनियन’ ने एक बयान में कहा कि सरिहा शहर में कम से कम 124 लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हुए। इसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आरएसएफ पर दबाव डालने का आह्वान किया।

Web Title: Sudanese Village Devastated RSF Attack Leaves 124 Dead Brutality havoc civilians were shot and women and girls were sexually assaulted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे