श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:51 IST2021-11-01T16:51:51+5:302021-11-01T16:51:51+5:30

Sri Lanka starts giving booster dose of anti-Covid-19 vaccine | श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

श्रीलंका ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

कोलंबो, एक नवंबर (एपी) श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने सोमवार को अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू कर दिया। बूस्टर खुराक ऐसे समय में दी जा रही है जब दक्षिण एशियाई देश के शीर्ष चिकित्सा संघ ने संभावित संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर आगाह किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फाइजर की बूस्टर खुराक शुरुआत में स्वास्थ्य, सुरक्षा और यात्रा क्षेत्रों के कर्मियों को दी जाएगी। इसके बाद 60 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर खुराक दी जाएगी।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका की करीब 62 प्रतिशत आबादी ने टीके की पूरी खुराक ले ली है।

श्रीलंका चिकित्सा संघ की प्रमुख पद्मा गुणारत्ने ने सोमवार को कहा कि एक हफ्ते पहले के मुकाबले पिछले हफ्ते कोविड-19 मरीजों की संख्या और मौत के मामले बढ़ें। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि संक्रमण की एक और लहर आ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka starts giving booster dose of anti-Covid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे