अमेरिका के विभिन्न हिस्से में बर्फबारी : कई उड़ानें रद्द, यातायात प्रभावित

By भाषा | Updated: February 15, 2021 11:24 IST2021-02-15T11:24:16+5:302021-02-15T11:24:16+5:30

Snowfall in various parts of the US: many flights canceled, traffic affected | अमेरिका के विभिन्न हिस्से में बर्फबारी : कई उड़ानें रद्द, यातायात प्रभावित

अमेरिका के विभिन्न हिस्से में बर्फबारी : कई उड़ानें रद्द, यातायात प्रभावित

डलास (अमेरिका), 15 फरवरी (एपी) अमेरिका में रविवार को देश के बड़े हिस्से में बर्फबारी हुई और बर्फ की चादर बिछ गई, जिसके बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गयी और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

दक्षिण में टेक्सास के गल्फ कोस्ट तक बर्फबारी हुई।

‘नेशनल वेदर सर्विस’ के मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मार्क चेनार्ड ने कहा, ‘‘आम तौर पर सुदूर दक्षिण में लोग इस तरह की सर्द हवा का सामना नहीं करते हैं।’’

इस सर्द तूफान की वजह से ह्यूस्टन में अधिकारियों ने लोगों को बिजली की आपूर्ति ठप होने, रास्ता बाधित होने समेत ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है जैसा कि श्रेणी-5 के चक्रवात के समय होता है। वहीं, ह्यूस्टन क्षेत्र में रविवार को बारिश के बाद तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया।

चेनार्ड ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी मैदानी इलाकों में 12 इंच तक बर्फबारी की आशंका है। अमेरिका का बड़ा हिस्सा अभी सर्द मौसम से प्रभावित है लेकिन दक्षिण तक ऐसी स्थिति का बनना लगभग दुर्लभ ही है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने राज्य के सभी 254 काउंटी के लिए ‘आपदा’ की चेतावनी जारी की। उन्होंने शनिवार को कहा था, ‘‘टेक्सास बेहद खतरनाक सर्द तूफान का सामना कर रहा है।’’

वहीं, रविवार रात में राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में टेक्सास में आपात स्थिति की घोषणा की और राज्य को संघीय सरकार की मदद मुहैया कराने का आदेश दिया।

डलास-फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 760 से ज्यादा उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall in various parts of the US: many flights canceled, traffic affected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे