शर्मन की यात्रा भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर रही : अमेरिकी अधिकारी

By भाषा | Published: October 8, 2021 09:53 AM2021-10-08T09:53:46+5:302021-10-08T09:53:46+5:30

Sherman's visit an opportunity to deepen Indo-US ties: US official | शर्मन की यात्रा भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर रही : अमेरिकी अधिकारी

शर्मन की यात्रा भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर रही : अमेरिकी अधिकारी

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, आठ अक्टूबर अमेरिका की उपविदेश मंत्री वेंडी शर्मन की हाल में सम्पन्न भारत यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने का एक अवसर रही। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कुल मिलाकर, यह अमेरिका के लिए भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का एक अवसर था, एक ऐसी साझेदारी जो दोनों देशों को कई मौके प्रदान करती है और एक ऐसी साझेदारी जो हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशांत चाहते हैं।’’

शर्मन की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत, हमारे लिए क्वाड के सदस्य के रूप में, एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भागीदार के रूप में व्यापक लक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’

भारत में अपनी तीन दिवसीस यात्रा सम्पन्न करने के बाद शर्मन बृहस्पतिवार रात पाकिस्तान के लिए रवाना हुईं। शर्मन ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बैठक के अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी मुलाकात की।

प्राइस ने कहा कि उन्होंने विदेश सचिव श्रृंगला के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत के विषय में प्रगति जिसमें दोनों देशों के पारस्परिक हित के विषय शामिल हैं, पर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 वैश्विक महामारी का अंत करने, जलवायु संकट का मुकाबला करने, स्वच्छ ऊर्जा परियोजना में तेजी लाने, व्यापार एवं निवेश संबंधों को गहरा करने और साइबर सुरक्षा तथा उभरती प्रौद्योगिकी पर सहयोग का विस्तार करने को लेकर भी चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sherman's visit an opportunity to deepen Indo-US ties: US official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे