एस्ट्राजेनेका टीके के कारण खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्टों की समीक्षा
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:38 IST2021-03-18T16:38:13+5:302021-03-18T16:38:13+5:30

एस्ट्राजेनेका टीके के कारण खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्टों की समीक्षा
लंदन, 18 मार्च (एपी) यूरोप का शीर्ष चिकित्सा नियामक इस संबंध में अपना निर्णय लेगा कि क्या एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके के कारण खून के थक्के जमने का कोई सबूत है। विश्व, नियामक के इस संबंध में फैसले का इंतजार कर रहा है।
कई देशों के कुछ लोगों में टीका दिए जाने के बाद कथित तौर पर खून के थक्के बनने की समस्या देखी गई थी, जिसे लेकर जांच की जा रही है।
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) की विशेषज्ञ समिति अपनी जांच के परिणामों की घोषणा करने वाली है।
गौरतलब है कि यह टीका लगाए जाने के बाद रक्त के कथित तौर पर थक्के जमने की खबरों को लेकर इस सप्ताह के शुरू में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और इटली समेत 12 से अधिक देशों ने एस्ट्राज़ेनेका कोविड टीके के इस्तेमाल को अस्थायी रूप से रोक दिया था।
इस बीच, एस्ट्राजेनेका और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं है कि इस टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बढ़े हैं।
ईएमए के कार्यकारी निदेशक एमर कुक ने मंगलवार को कहा था कि एजेंसी इस बात से पूरी तरह से सहमत है कि एस्ट्राजेनेका की खुराक खतरों को कम कर देती है, हालांकि इस बारे में आकलन जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।