'मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है?' अमेरिका में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: May 31, 2023 08:49 AM2023-05-31T08:49:35+5:302023-05-31T09:32:18+5:30

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी को यह लगता है कि वे हर कुछ जानते हैं। यही नहीं राहुल ने यह भी कहा कि मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है?

rahul gandhi attack narendra modi in america san francisco says pm knows everything video | 'मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है?' अमेरिका में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Facebook @ Rahul Gandhi

Highlightsअमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग जैसे पीएम मोदी सबकुछ जानने की बात कहते है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।

वॉशिंगटन डीसी:कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए है और सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों को संबोधित किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताा ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया है और भारत को लेकर बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि हाल में ही मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा किया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान उन्होंने पाया कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे जैसे रैली और जनसभा, वे अब काम नहीं कर रहे है इसलिए उन्होंने यात्रा किया था। 

उनके अनुसार, मौजूदा हालात में भारत में राजनीति करना अब आसान नहीं रहा है। यही नहीं अपने संबोधन उन्होंने भाजपा, पीएम मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा है। पीएम मोदी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कुछ लोग ऐसे है जो यह सोचते है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते है। 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सैन फ्रांसिस्को के अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी हर चीज के बारे में हर कुछ जानते है। राहुल ने आगे कहा है कि वे लोग (प्रधानमंत्री) भगवान से भी ज्यादा जानते है। उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम भगवान को भी समझा सकते है कि ब्रह्मांड कैसे क्या है और वहां क्या चल रहा है। अपनी बात को समझाने के लिए कांग्रेस नेता ने उदाहरण देते हुए कहा है कि वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते है। 

उन्होंने यह भी कहा है कि असल में सच्चाई यह है कि वे कोई भी जीच को नहीं जानते है। राहुल ने अपनी बात साबित करने के लिए कहा कि जब तक कोई भी इंसान किसी की बात सुन नहीं सकता है तब तक वह कुछ भी समझ नहीं सकता है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यह एक ऐसी सबसे बड़ी सीख है जिसे मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीखी है। 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं और इस दौरान वे यूएस के तीन शहरों की यात्रा करने वाले हैं। वे यहां भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात भी करने वाले हैं। 
 

Web Title: rahul gandhi attack narendra modi in america san francisco says pm knows everything video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे