काबुल हमले में मारी गई अमेरिकी मरीन के सम्मान में उनके गृह निवास में निकला जुलूस

By भाषा | Published: September 1, 2021 11:37 AM2021-09-01T11:37:19+5:302021-09-01T11:37:19+5:30

Procession in honor of US Marine killed in Kabul attack at his home residence | काबुल हमले में मारी गई अमेरिकी मरीन के सम्मान में उनके गृह निवास में निकला जुलूस

काबुल हमले में मारी गई अमेरिकी मरीन के सम्मान में उनके गृह निवास में निकला जुलूस

लॉरेंस (अमेरिका), एक सितम्बर (एपी) अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मारी गई अमेरिकी मरीन जोहानी रोसारियो पिचार्डो के सम्मान में मंगलवार को उनके गृह निवास में एक जुलूस निकाला गया। काबुल में हुए हमलों में अमेरिकी सेना के 13 सदस्य मारे गए थे जिनमें से जोहानी भी थीं। मैसाचुसेट्स के लॉरेंस के ‘वेटरन्स मेमोरियल स्टेडियम’ में अधिकारियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान सार्जेंट जोहानी रोसारियो पिचार्डो का परिवार भी वहां मौजूद था। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाईअड्डे के पास 26 अगस्त को हुए हमलों में 25 वर्षीय जोहानी रोसारियो मारी गई थीं, जहां तालिबान के देश पर कब्जे के बाद निकासी अभियान चल रहा था। अमेरिकी सेना के 13 सदस्य और 169 अफगान लोग हमले में मारे गए थे। बोस्टन में पिछले सप्ताहांत में जोहानी रोसारियो की स्मृति में कई लोगों ने एक जुलूस निकाला था, जिसे ‘मैसाचुसेट्स फॉलन हीरोज’ द्वारा आयोजित किया गया था। यह इराक और अफगानिस्तान में सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों द्वारा स्थापित एक संगठन है। डोमिनिकन मूल की जोहानी रोसारियो ‘नौसेना उभयचर बल’ की टास्क फोर्स 51/5वीं ‘मरीन ब्रिगेड’ में तैनात थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procession in honor of US Marine killed in Kabul attack at his home residence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे