सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि होने की आशंका को लेकर किया आगाह

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:56 IST2021-11-01T16:56:57+5:302021-11-01T16:56:57+5:30

Prime Minister of Singapore warns about the possibility of sudden increase in cases of Kovid-19 | सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि होने की आशंका को लेकर किया आगाह

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि होने की आशंका को लेकर किया आगाह

सिंगापुर, एक नवंबर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ यूरोपीय देशों की तरह संक्रमण के नए मामलों में अचानक वृद्धि होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इटली की राजधानी रोम में रविवार को संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ली ने कहा कि आगामी कुछ महीनों के भीतर सिंगापुर में भी इटली की तरह कई प्रकार के प्रतिबंधों में छूट प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि इटली में पात्र लोगों में से 72 प्रतिशत पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके हैं, जोकि यूरोप में सर्वाधिक है। इटली इससे पहले महामारी की दो भयावह लहरों का सामना कर चुका है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पश्चिमी यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के हालात हमारे देश में भी पैदा हो सकते हैं। लेकिन हम पहले से सावधान रहकर खतरे को टाल सकते हैं।’’

ली ने कोविड-19 को लेकर इटली और सिंगापुर की तुलना करते हुए कहा कि इटली में जहां एक ओर अब तक 47 लाख मामलों तथा 1,32,000 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर सिंगापुर में अब तक करीब 12 हजार लोगों की मौत हुई है।

सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 3,163 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण के कारण 13 मरीजों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister of Singapore warns about the possibility of sudden increase in cases of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे