मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की जरूरत नहीं

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:52 IST2021-04-05T21:52:59+5:302021-04-05T21:52:59+5:30

President of Mexico said that he does not need anti-Kovid-19 vaccine | मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की जरूरत नहीं

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की जरूरत नहीं

मेक्सिको सिटी, पांच अप्रैल (एपी) मेक्सिको के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीका नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि जनवरी में संक्रमित होने के बाद से उनके शरीर में एंटीबॉडी का स्तर अब भी बहुत ज्यादा है।

राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर ने कहा, “मेरे शरीर में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी है और अभी मेरे लिये टीके की खुराक लेना बहुत जरूरी नहीं है।”

राष्ट्रपति ने कई बार कहा है कि टीका लगवाने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार करेंगे।

पिछले साल मार्च में लोपेज ओबराडोर ने कहा था कि मेक्सिको सिटी में 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को जब टीके की पहली खुराक दी जा चुकी होगी, तब वह टीका लगवाएंगे।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें टीके की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President of Mexico said that he does not need anti-Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे