पोप ने लोकतंत्र के जन्मस्थल में लोकलुभावन खतरों को लेकर किया आगाह

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:47 IST2021-12-04T18:47:02+5:302021-12-04T18:47:02+5:30

Pope warns of populist dangers in birthplace of democracy | पोप ने लोकतंत्र के जन्मस्थल में लोकलुभावन खतरों को लेकर किया आगाह

पोप ने लोकतंत्र के जन्मस्थल में लोकलुभावन खतरों को लेकर किया आगाह

एथेंस, चार दिसंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने शनिवार को आगाह किया कि लोकलुभावनवाद और अधिनायकवाद के ‘‘आसान जवाब’’ यूरोप में लोकतंत्र के लिए खतरा है और उन्होंने साझा हित को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से समर्पण दिखाने का आह्वान किया।

पोप ने लोकतंत्र के जन्मस्थल यूनान में राजनीतिक और सांस्कृतिक नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल मजबूत बहुपक्षवाद ही पर्यावरण की रक्षा करने से लेकर महामारी और गरीबी तक के मुद्दों को सफलतापूर्वक हल कर सकता है।

उन्होंने शनिवार को एथेंस पहुंचने के बाद कहा, ‘‘राजनीति में निजी हितों के मुकाबले साझा जरूरतों को आगे रखने के लिए इसकी जरूरत है। फिर हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते कि कैसे आज और न केवल यूरोप में बल्कि अन्य जगहों पर हम लोकतंत्र से पीछे हटते हुए देख रहे हैं।’’

गौरतलब है कि पोप साइप्रस और यूनान की यात्रा पर आए हैं। एथेंस में फ्रांसिस ने यूनान के प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस और यूनान ऑर्थोडॉक्स चर्च के नेता आर्कबिशप लेरोनिमस से मुलाकात की। पोप की यह यात्रा सोमवार को समाप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope warns of populist dangers in birthplace of democracy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे