प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री से ‘फलप्रद मुलाकात’ की
By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:10 IST2021-10-30T20:10:11+5:302021-10-30T20:10:11+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री से ‘फलप्रद मुलाकात’ की
रोम, 30 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ ‘फलप्रद मुलाकात’ की जिस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की।
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के निमंत्रण पर यहां आये मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ली से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की रोम में सार्थक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच मित्रवत संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।