PM Modi Berlin Visit: बर्लिन में पीएम मोदी को बच्चे ने सुनाया देशभक्ति गाना, कहा "हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत", चुटकी बजाकर PM ने भी दिया साथ

By आजाद खान | Published: May 2, 2022 02:03 PM2022-05-02T14:03:45+5:302022-05-02T14:33:52+5:30

PM Modi Berlin Visit: आपको बता दें कि पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो पहले से वहां मौजूद लोगों ने 'मोदी मोदी', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते दिखाई दिए हैं।

PM Modi Berlin Visit child narrated patriotic song PM Modi Berlin saying O Janmabhoomi India O Karmabhoomi Bharat PM supported pinch | PM Modi Berlin Visit: बर्लिन में पीएम मोदी को बच्चे ने सुनाया देशभक्ति गाना, कहा "हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत", चुटकी बजाकर PM ने भी दिया साथ

PM Modi Berlin Visit: बर्लिन में पीएम मोदी को बच्चे ने सुनाया देशभक्ति गाना, कहा "हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत", चुटकी बजाकर PM ने भी दिया साथ

Highlightsपीएम मोदी यूरोप के दौरे पर सबसे पहले जर्मनी गए हैं।वहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ है। उनको वहां पर एक बच्चे ने देशभक्ती गाने सुनाया है।

PM Modi Europe Tour 2022: पीएम मोदी आज से यूरोप के दौरे पर हैं और वे सबसे पहले जर्मनी गए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार, पीएम मोदी बर्लिन पहुंच चुके हैं और वहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। बर्लिन में पीएम मोदी की स्वागत के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं। स्वागत के लिए वहां मौजूद लोगों द्वारा 'मोदी मोदी', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते दिखाई दिए है। इस बीच वहां पर एक लड़का भी मौजूद था जिससे पीएम मोदी गुफ्तगू करते हुए दिखाई दिए है। बच्चा ने उन्हें देशभक्ति का गाना सुनाया और उसके गाने को सुनकर पीएम मोदी चुटकी भी बजाते हुए दिखाई दिए है। 

बच्चे ने सुनाया यह देशभक्ति गीत

भारतीय मूल के बच्चे से पीएम मोदी को देशभक्ति गाना सुनाहा है। वीडियो में बच्चे को "हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत हे वंदनीय भारत,अभिनंदनीय भारत जीवन सुमन चढ़ा कर,आराधना करेंगे तेरी जनम-जनम भर, हम वंदना करेंगे.." गाते हुए सुना गया है। वहां मौजूद और लोगों ने उनका ऑटोग्राफ लिया और उन्हें गिफ्ट्स भी दिए। एक बच्चे ने पीएम मोदी को एक पेंटिंग भी भेंट किया है। उनके द्वारा पूछे जाने पर कि यह पेंटिंग क्यों बनाई है, बच्चे ने कहा कि वे उसका आईकॉन है। 


यूरोप के दौरे पर है पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप के यात्रा पर है। वे 2 से 4 मई की यात्रा के दौरान सबसे पहले जर्मनी गए है। इसके बाद वे डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे। जर्मनी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की और वे नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से भी मिलने वाले हैं। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान 25 ऐसे कार्यक्रमों के जरिए 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे करीब 50 बिजनेस लीडर्स से भी मिलने वाले हैं। 

 

Web Title: PM Modi Berlin Visit child narrated patriotic song PM Modi Berlin saying O Janmabhoomi India O Karmabhoomi Bharat PM supported pinch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे