प्रदूषण में सबसे अधिक योगदान करने वाले शीर्ष 10 देशों के खिलाफ पेरिस में विरोध प्रदर्शन

By विशाल कुमार | Published: November 7, 2021 01:28 PM2021-11-07T13:28:30+5:302021-11-07T13:34:32+5:30

पेरिस में यह प्रदर्शन ग्लासगो में जारी जलवायु सम्मेलन के दौरान जलवायु की दिशा में वैश्विक कार्रवाई को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में से एक है.

paris-protesters-target-top-10-polluting-nations | प्रदूषण में सबसे अधिक योगदान करने वाले शीर्ष 10 देशों के खिलाफ पेरिस में विरोध प्रदर्शन

(फोटो: सोशल मीडिया)

Highlightsप्रदर्शनकारियों ने मोदी सहित सभी नेताओं के बड़े पोस्टर लगाए.ग्लासगो में चल रहा है संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन.

पेरिस: जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर पाने में नाकाम रहने पर शनिवार को पेरिस सिटी हॉल में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और दुनिया में प्रदूषण फैलाने वाले शीर्ष 10 देशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बड़े पोस्टर लगाए और उसके साथ एक बैनर लगाकर लिखा, 'जलवायु निष्क्रियता = जीवन के खिलाफ अपराध.'

पेरिस में यह प्रदर्शन ग्लासगो में जारी जलवायु सम्मेलन के दौरान जलवायु की दिशा में वैश्विक कार्रवाई को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में से एक है.

पिछले रविवार को शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को दो सप्ताह हो चुके हैं और दुनिया के 200 देश ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और जलवायु की दिशा में करने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

Web Title: paris-protesters-target-top-10-polluting-nations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे