फलस्तीन ने इजराइल के साथ टीका समझौता रद्द किया

By भाषा | Published: June 19, 2021 12:08 AM2021-06-19T00:08:37+5:302021-06-19T00:08:37+5:30

Palestine cancels vaccine deal with Israel | फलस्तीन ने इजराइल के साथ टीका समझौता रद्द किया

फलस्तीन ने इजराइल के साथ टीका समझौता रद्द किया

यरूशलम, 18 जून (एपी) फलस्तीन प्राधिकरण (पीए) ने कुछ ही घंटों बाद वह समझौता रद्द कर दिया है जिसके तहत इजराइल ने शुक्रवार को कहा था कि वह कोविड-19 टीके की करीब 10 लाख खुराकें फलस्तीन भेजेगा । इसके बदले फलस्तीन इस साल बाद में टीके की इतनी ही खुराकें इजराइल को वापस करता।

फलस्तीन ने कहा कि इजराइल द्वारा वेस्ट बैंक के लिये जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती। इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही इनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी। हालांकि उसने इसकी तिथि के बारे में नहीं बताया था।

इजराइल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन वह टीके की खुराकें वेस्ट और गाजा में रह रहे 45 लाख फलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा था।

इस समझौते की घोषणा रविवार को सत्ता संभालने वाली इजराइल की नयी सरकार ने की थी। इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक फलस्तीन प्राधिकरण को देगा जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है। इसके बदले में फलस्तीन प्राधिकरण इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestine cancels vaccine deal with Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे