पाक का दोहरा चेहरा: विदेश मंत्री ने कहा- कश्मीर संबंधी फैसले पर भारत पुनर्विचार करे तो हम समीक्षा को तैयार, रेल मंत्री ने दी जंग की धमकी

By भाषा | Updated: August 8, 2019 18:40 IST2019-08-08T18:40:41+5:302019-08-08T18:40:41+5:30

भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

pakistan wants India reconsider on article 370 the pak think against India action | पाक का दोहरा चेहरा: विदेश मंत्री ने कहा- कश्मीर संबंधी फैसले पर भारत पुनर्विचार करे तो हम समीक्षा को तैयार, रेल मंत्री ने दी जंग की धमकी

पाक का दोहरा चेहरा: विदेश मंत्री ने कहा- कश्मीर संबंधी फैसले पर भारत पुनर्विचार करे तो हम समीक्षा को तैयार, रेल मंत्री ने दी जंग की धमकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत यदि कश्मीर पर अपने कदमों पर पुनर्विचार को राजी हो तो पाक, भारत के खिलाफ अपने निर्णयों की समीक्षा को तैयार है। कुरैशी की यह टिप्पणी पाकिस्तान द्वारा भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित किये जाने के एक दिन बाद आयी है। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के कदम को लेकर किया।

पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के फैसले को ‘‘एकतरफा और अवैध’’ कदम बताया है। कुरैशी ने कहा, ‘‘क्या वे अपने निर्णयों की समीक्षा को तैयार हैं? यदि वे करें तो, हम भी अपने निर्णयों की समीक्षा कर सकते हैं। समीक्षा दोनों ओर से होगी। यही शिमला समझौता कहता है।’’ इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री ने घोषणा की कि भारत के साथ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है। 

पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा- अगर हमपर युद्ध थोपा गया तो यह अंतिम युद्ध होगा

भारत के साथ राजनयिक संबंध कमतर करने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भारत के साथ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा निलंबित किये जाने का ऐलान किया है। राशिद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,''हमने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को निलंबित करने का निर्णय किया है।'' उन्होंने कहा, ''जबतक मैं रेल मंत्री रहूंगा, समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा नहीं चलेगी।'' 

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि समझौता के उन डिब्बों का इस्तेमाल ईद के मौके पर यात्रियों की आवाजाही के लिए किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इस साल की शुरुआत में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, बाद में इस सेवा को दोबारा बहाल कर दिया गया ।

रेल मंत्री ने चेताया, ‘‘आगामी तीन-चार महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। युद्ध हो सकता है, लेकिन हम युद्ध नहीं चाहते हैं। अगर हमपर युद्ध थोपा गया तो यह अंतिम युद्ध होगा ।’’ भारत की यात्रा करने के लिए यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार रहे थे। उसी बीच मंत्री ने ट्रेन सेवा निलंबित किये जाने का ऐलान किया।

Web Title: pakistan wants India reconsider on article 370 the pak think against India action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे