पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के पूर्व चीफ ने किया खुलासा, PM के लिए आईएसआई की पहली पसंद थे मोदी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2018 11:37 IST2018-05-26T11:35:11+5:302018-05-26T11:37:22+5:30

पाकिस्तान की सीक्रेट सर्विस एजेंसी आईएसआई के पूर्व डीजी असद दुरानी ने एक किताब में कई तरह के खुलासे किए हैं।

pakistan wants explanation from asad durrani on the spy chronicles book | पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के पूर्व चीफ ने किया खुलासा, PM के लिए आईएसआई की पहली पसंद थे मोदी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के पूर्व चीफ ने किया खुलासा, PM के लिए आईएसआई की पहली पसंद थे मोदी

इस्लामाबाद, 26 मई: पाकिस्तान की सीक्रेट सर्विस एजेंसी आईएसआई के पूर्व डीजी असद दुरानी ने एक किताब में कई तरह के खुलासे किए हैं। उन्होंने पूर्व रॉ चीफ ए. एस. दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है। उनकी इस किताब पर पाक का रूख खासा खराब है। 

पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमेट का कुक बन गया ISI का जासूस, गिरफ्तारी के बाद हुए ये खुलासे

इस किताब में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और पाकिस्तानी सेना ने आपत्ति जताते हुए दुरानी को उनके समक्ष पेश होने तक को कह दिया है। इस किताब का नाम 'स्पाई क्रॉनिकल' है। इतना ही नहीं इस किताब में  कश्मीर समस्या, करगिल युद्ध, ओसामा बिन लादेन का मारा जाना, कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी, हाफिज हईद, बुरहान वाणी आदि समस्याओं को पेश किया गया है।


इस किताब में कहा गया है कि आईएसआई नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से 'खुश' था।  दुरानी ने लिखा है कि पाकिस्तान की सीक्रेट सर्विस एजेंसी आईएसआई की पहली पसंद मोदी ही थे। किताब की मानें तो मोदी की 'कट्टरपंथी' छवि है, आईएसआई को लगता है कि मोदी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे भारत की सेक्युलर छवि को नुकसान पहुंचेगा और उसका पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर फायदा होगा। किताब में बीजेपी पर खासा फोकस किया गया है।

 हिंदू भक्तों के लिए पाकिस्तान ने उठाया कदम, कृष्ण मंदिर को दिए 2 करोड़ रुपए

इसमें 1998 में बीजेपी के सरकार बनने के रूप को भी पेश किया गया है। इसमें कहा गया है कि दुरानी ने यह भी लिखा है कि वाजपेयी सरकार ने उन्हें यह दिखाया कि मस्लिम विरोधी सरकार भी पाकिस्तान के लिए उतनी बुरी नहीं है। इस किताब में पाकिस्तान के कई तरह के सीक्रेट पेश किए गए हैं, जिनके बाद से पाक खासा खाफ नजर आ रहा है।

Web Title: pakistan wants explanation from asad durrani on the spy chronicles book

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे