पाकिस्तान आर्थिक संकट के समाधान के लिए मित्र देशों और IMF से मांगेगा मदद

By भाषा | Updated: October 11, 2018 05:07 IST2018-10-11T05:07:23+5:302018-10-11T05:07:23+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिये वह जल्द ही देश के समक्ष पूरी योजना रखेंगे जिसमें उन कदमों का जिक्र होगा जिन्हें सरकार आगे उठायेगी। 

Pakistan to seek assistance from both allies and IMF amid financial crisis | पाकिस्तान आर्थिक संकट के समाधान के लिए मित्र देशों और IMF से मांगेगा मदद

पाकिस्तान आर्थिक संकट के समाधान के लिए मित्र देशों और IMF से मांगेगा मदद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार (10 अक्टूबर) को देशवासियों को आश्वासन दिया कि भुगतान संतुलन के संकट से बाहर निकलने के लिये उनकी सरकार मित्र देशों और आईएमएफ दोनों से ही मदद मांगेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने दो विकल्प हैं: पहला, हम मित्र देशों के पास जायें और उनसे कमी को पूरा करने के लिये कहें, दूसरा विकल्प है कि हम अंतरराष्टूीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जायें।’’ 

खान ने यहां नया पाकिस्तान आवासीय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा, ‘‘सरकार ने फैसला किया है कि वह दोनों विकल्पों को अपनायेगी।’’ नया पाकिस्तान आवासीय कार्यक्रम के तहत आने वाले पांच साल में निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये 50 लाख मकान बनाये जायेंगे। यह उनकी सरकार की अग्रणी योजना है। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिये वह जल्द ही देश के समक्ष पूरी योजना रखेंगे जिसमें उन कदमों का जिक्र होगा जिन्हें सरकार आगे उठायेगी। 

खान ने कहा कि पिछली सरकारों की वजह से देश पर कर्ज का बोझ है। इस कर्ज का भुगतान करने के लिये उनकी सरकार को और कर्ज लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ‘‘हम इससे बाहर निकलेंगे। मैं देश को इससे बाहर निकालूंगा।’’ 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान 6 से 7 अरब डालर के राहत पैकेज के लिये आईएमएफ के पास जायेगा ताकि बढ़ते भुगतान संकट की समस्या से पार पाया जा सके। 

Web Title: Pakistan to seek assistance from both allies and IMF amid financial crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे