पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने दिया इस्तीफा, अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले उठाया ये कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2022 01:35 PM2022-04-16T13:35:52+5:302022-04-16T13:36:51+5:30

तीन अप्रैल को तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के चुनाव को 16 से 22 अप्रैल के बीच टालने का फैसला करने की वजह से कासिम खान सूरी को आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Pakistan National Assembly Deputy Speaker Qasim Khan Suri resign took step before no-confidence motion against  | पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने दिया इस्तीफा, अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले उठाया ये कदम

नवनिर्वाचित अध्यक्ष फैसला करेंगे कि उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाए या नहीं।

Highlightsइमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते हैं।पाकिस्तान को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।11 अप्रैल को खान की पार्टी के सदस्यों ने सदन से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। 

इस्लामाबादः पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पूर्ववर्ती इमरान खान नीत सरकार का समर्थन करने की वजह से उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से महज एक घंटे पहले उठाया।

 

सूरी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं और नेशनल असेंबली अध्यक्ष असद कैसर के इस्तीफे के बाद सदन के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। कैसर ने 9 अप्रैल को यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था कि वह इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते हैं।

सूरी ने अपने इस्तीफे की प्रति ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि उनका यह कदम उनकी पार्टी और लोकतंत्र के के विचार के अनुरूप है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता से कभी समझौता नहीं करेंगे। हम देश हित और स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे। हम पाकिस्तान को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।’’

जियो टीवी की खबर में कहा गया है कि सूरी के इस्तीफे के बाद उनके खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं रह गया है, जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष फैसला करेंगे कि उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाए या नहीं।

उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के चुनाव को 16 से 22 अप्रैल के बीच टालने का फैसला करने की वजह से सूरी को आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं, शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले 11 अप्रैल को खान की पार्टी के सदस्यों ने सदन से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। 

Web Title: Pakistan National Assembly Deputy Speaker Qasim Khan Suri resign took step before no-confidence motion against 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे