पाकिस्तान ने कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी की याद में जारी किया डाक टिकट, बताया 'आजादी का चेहरा'

By भारती द्विवेदी | Published: September 21, 2018 01:34 PM2018-09-21T13:34:22+5:302018-09-21T14:46:34+5:30

Pakistan issues postage stamp in the memory of terrorist Burhan Wani: डाक टिकट में 'स्टॉप इनोसेंट किलिंग इन कश्मीर' 'वॉयस ऑफ कश्मीर' जैसी लाइनें लिखी हुई हैं।

Pakistan issues postcard in the memory of terrorist burhan wani, calls him face of independence | पाकिस्तान ने कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी की याद में जारी किया डाक टिकट, बताया 'आजादी का चेहरा'

बुरहानी वानी

नई दिल्ली, 21 सितंबर: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे और जवानों के साथ उनका मुठभेड़ जारी है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकियों को लेकर अपना प्यार जग जाहिर कर रहा है। पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंक का चेहरा रहा हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर बॉय बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट जारी किया है। 

पाकिस्तान ने मारे गए आतंकी बुरहान वानी को आजादी का चेहरा बताया है। पाकिस्तान डाक विभाग ने बुरहान वानी के नाम 20 डाक टिकट जारी किया है। डाक टिकट में कैप्शन के तौर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल, पैलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्रें, कटी हुई चोटी, 'बुरहान वानी (1994-2016) आजादी का चेहरा' लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि ये डाक टिकट कराची स्थित डाक हेडर्क्वाटर की तरफ से 'कश्मीर मार्टर्स डे यानी 24 जुलाई को जारी किया गया था।

डाक टिकट में बुरहानी वानी के फोटो के साथ उसके जनाजे की तस्वीर में लगाई है। साथ ही कश्मीर को इंडियन ऑक्यूपाई कश्मीर बताया गया है। इस डाक टिकट की कीमत आठ रुपए (पाकिस्तान रुपए) प्रति टिकट है। वहीं ऑनलाइन वेबसाइट ईबे पर डाक टिकट की कीमत 6.99 डॉलर (लगभग 500 रुपए) हैं।

English summary :
While on the one hand, terrorists are trying to infiltrate in Jammu and Kashmir region and they are fighting with the Indian soldiers and showing barbaric inhuman behavior. On the other hand, Pakistan is expressing its love for the terrorists. Pakistan has issued a postage stamp in the name of Hizbul Mujahideen poster Boy Burhan Wani, who was a face of terror in Kashmir.


Web Title: Pakistan issues postcard in the memory of terrorist burhan wani, calls him face of independence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे