पाकिस्तान: ये होंगे इमरान खान की टीम के नए प्लेयर, तेल मंत्रालय मिलने पर अफरीदी के नाम पर कंफ्यूजन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 27, 2018 10:45 IST2018-07-27T09:43:36+5:302018-07-27T10:45:31+5:30

Imran khan Cabinet Tentative list: इमरान खान पाकिस्तान के संभावित प्रधानमंत्री हैं। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन रुझानों को देखते हुए लगता है कि देश में अगली सरकार इमरान खान की बनेगी।

pakistan imran khan cabinet tentative list pti | पाकिस्तान: ये होंगे इमरान खान की टीम के नए प्लेयर, तेल मंत्रालय मिलने पर अफरीदी के नाम पर कंफ्यूजन

Imran khan Cabinet Tentative list Out| इमरान खान मंत्रिमंडल | इमरान खान मंत्रिमंडल लिस्ट

पाकिस्तान के आम चुनाव में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इमरान खान पाकिस्तान के संभावित प्रधानमंत्री हैं। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन रुझानों को देखते हुए लगता है कि देश में अगली सरकार इमरान खान की बनेगी। ऐसे में अब हर कोई ये कयास भी लगाने की लगा कि इमरान की इस नई टीम में उनके साथ कौन-कौन से प्लेयर होंगे। इसी  बीच उनकी नई सरकार की संभावित लिस्ट आ गई है।

यह भी पढ़ेंः- Pakistan Election Results 2018 LIVE UPDATES: आम चुनाव में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 31

 इमरान की खुद एक ओर जहां पीएम बनने जा रहे हैं। वहीं, उने संभावित मंत्रियों की लिस्ट में अलावा चौधरी सरवर को विदेश मंत्रालय मिलने की उम्मीद है। जबकि असद उमर को वित्त मंत्रालय और फवाद चौधरी को सूचना मंत्री बनाए जाने की संभावना है। अली मुहम्मद खान को आंतरिक मंत्री बनाया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि इमरान खान की सरकार में जो वित्तमंत्री का पद संभाल सकते हैं उनको राजनीति का अनुभव नहीं है।

 इमरान सरकार में वित्त मंत्री बनाए जाएंगे। वह एक आर्थिक विशेषज्ञ हैं, चौधरी सरवर पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर और पीटीआई नेता है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि रक्षा मंत्री शफाकत महमूद और कानून मंत्री डॉक्टर शिरेल मिजारी होंगे। इन तेल मंत्रालय शहरयार अफरीदी के खाते में जा सकता है। अफरीदी को इसके अलावा गैस और प्राकृतिक स्रोत मंत्रालय का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है।

इमरान खानः ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट, पूर्व-क्रिकेटर, एंटी-फेमिनिस्ट, कट्टरपंथी और अब पाकिस्तान का संभावित प्रधानमंत्री!

भ्रष्टाचार पर दोहरा रवैया

इसबार के आम चुनाव में इमरान खान ने भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और नवाज शरीफ और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में नवाज शरीफ को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसी बात पर इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ खानदान ने देश से गद्दारी की है। लेकिन भ्रष्टाचार पर उनका दोहरा रवैया देखने को मिला। क्योंकि जिन रैलियों में वो शरीफ खानदान पर हमला बोल रहे थे ठीक उसी वक्त उन्होंने अपनी पार्टी से जिताऊ और पैसेवाले उम्मीदवारों को टिकट दिया ना कि मेरिट के आधार पर।

English summary :
Imran khan Cabinet Tentative List: Imran Khan is potential Prime Minister of Pakistan Although the formal announcement of the victory has not yet been made, but considering the trends, it seems that the next government in the country will be made by Imran Khan.


Web Title: pakistan imran khan cabinet tentative list pti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे