पाकिस्तान में कोविड-19 से जान गंवाने वाले की संख्या 26035, जानिए भारत में क्या है मृतक संख्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2021 08:21 PM2021-09-03T20:21:13+5:302021-09-03T20:22:16+5:30

Coronavirus Latest Updates: पाकिस्तान में कोविड-19 के अभी तक कुल 1,171,578 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से कुल 26,035 लोगों की मौत हुई है।

Pakistan has crossed 26035 number people lost lives covid-19 India death toll increased to 439895 | पाकिस्तान में कोविड-19 से जान गंवाने वाले की संख्या 26035, जानिए भारत में क्या है मृतक संख्या

लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में जिन 366 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।केरल के 188 लोग और महाराष्ट्र के 55 लोग थे।भारत में अभी तक संक्रमण से कुल 4,39,895 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Latest Updates: पाकिस्तान में शुक्रवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,000 के पार चली गई। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,787 नए मामले सामने आए।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 1,171,578 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से कुल 26,035 लोगों की मौत हुई है। देश में 26 फरवरी 2020 को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। पाकिस्ताान में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है। देश में कुल 1,055,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत से अधिक है।

अभी 88,076 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 59,745 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद 3,787 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमण दर 6.34 प्रतिशत है। इस अवधि में 6,595 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए।

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण अभियान भी अच्छी गति से चल रहा है और अभी तक करीब 5.8.1 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है। पिछले 24 घंटे में ही 13.8 लाख खुराक दी गई। पाकिस्ताान में कोविड-19 वैश्विक महामारी की चौथी लहर की आशंका की तैयारी के बीच बुधवार को टीके की रिकॉर्ड 15.90 लाख खुराक दी गई थी।

भारत में कोविड-19 के 45,352 नए मामले, 366 और लोगों की संक्रमण से मौत

भारत में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई। वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 366 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,65,35,068 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,66,334 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

दैनिक संक्रमण दर 2.72 प्रतिशत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है, जो पिछले 70 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,20,63,616 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 67.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Web Title: Pakistan has crossed 26035 number people lost lives covid-19 India death toll increased to 439895

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे