पाकिस्तान: पांच आतंकवादियों को पांच-पांच साल की कैद की सजा

By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:26 IST2021-09-17T18:26:12+5:302021-09-17T18:26:12+5:30

Pakistan: Five terrorists sentenced to five years each | पाकिस्तान: पांच आतंकवादियों को पांच-पांच साल की कैद की सजा

पाकिस्तान: पांच आतंकवादियों को पांच-पांच साल की कैद की सजा

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 17 सितंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने शुक्रवार को पांच आतंकवादियों को पांच-पांच साल की कैद की सजा सुनाई। इनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी भी शामिल हैं।

आतंकवाद रोधी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दोषी ठहराये गये आतंकवादी- मुहम्मद अस्लम, बशरत खान, मुहम्मद अली, नियजा अब्बास और आदिल अब्बास- को विभाग ने इस साल की शुरूआत में पंजाब के सरगोधा तथा खुशाब जिलों से गिरफ्तार किया था।

अदालत में अभियोजन द्वारा उनके खिलाफ सबूत और गवाह पेश किये जाने के बाद उन्हें दोषी करार दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Five terrorists sentenced to five years each

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे