ज्यादातर अमेरिकियों की राय : एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ा है भेदभाव

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:43 IST2021-05-26T22:43:29+5:302021-05-26T22:43:29+5:30

Opinion of most Americans: Discrimination against Asian-Americans has increased | ज्यादातर अमेरिकियों की राय : एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ा है भेदभाव

ज्यादातर अमेरिकियों की राय : एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ा है भेदभाव

वाशिंगटन, 26 मई (एपी) अमेरिका के ज्यादातर लोगों को लगता है कि पिछले वर्ष में एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ भेदभाव बढ़ा है जिन्हें कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार बताकर निशाना बनाया गया है।

एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के एक अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत अमेरिकियों को लगता है कि पिछले एक साल में एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव बढ़ा है।

अध्ययन के अनुसार अमेरिका के प्रत्येक 10 में से छह लोगों का कहना है कि अमेरिका में नस्ली भेदभाव आज की एक गंभीर समस्या है।

मार्च 2020 से लेकर इस साल मार्च तक एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ घृणा अपराध की 6,600 से अधिक घटनाएं हुई हैं।

कोविड-19 के प्रसार के लिए जिम्मेदार बताकर एशियाई-अमेरिकी लोगों को निशाना बनाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने पिछले सप्ताह कोविड-19 घृणा अपराध रोधी कानून पर हस्ताक्षर किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opinion of most Americans: Discrimination against Asian-Americans has increased

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे