Olympics 2024, Javelin: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर तोहफे की बौछार, मिले इतने करोड़ और साथ में लक्जरी कार

By आकाश चौरसिया | Published: August 13, 2024 05:07 PM2024-08-13T17:07:30+5:302024-08-13T17:33:19+5:30

Olympics 2024, Javelin: मंगलवार को पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने जेवलिन में गोल्ड जीत चुके अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपए और एक कार गिफ्ट की है।

Olympics 2024 Javelin Arshad Nadeem Pakistan CM Maryam Nawaz gifted 10 crore rupees and a car | Olympics 2024, Javelin: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर तोहफे की बौछार, मिले इतने करोड़ और साथ में लक्जरी कार

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsOlympics 2024, Javelin: अरशद नदीम को मिले 10 करोड़ रुपए, साथ में एक कार Olympics 2024, Javelin: पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने उन्हें नवाजाOlympics 2024, Javelin: खिलाड़ी के परिजन भी रहे मौजूद

Olympics 2024, Javelin: पेरिस ओलंपिक 2024 की भाला फेंक प्रतिसपर्धा में परचम लहरा चुके पाकिस्तान के अरशद नदीम को वहां की सरकार ने 10 करोड़ रुपए तोहफे में दिया। इसके अलावा खिलाड़ी को उसके ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर नंबर वाली प्लेट कार को भी गिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि आज देश के पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मंगलवार को उन्हें 10 करोड़ रुपए भेंट किए। 

हालांकि, अब नदीम पर नकद पुरस्कारों की बौछार हो गई है। पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने मंगलवार को मियां चन्नू में नदीम से मुलाकात की और उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का पुरस्कार दिया। डॉन डॉट कॉम के अनुसार, उन्हें एक विशेष रजिस्ट्रेशन संख्या PAK-92.97 (उनका ओलंपिक चिह्न) के साथ एक होंडा सिविक कार भी उपहार में दी गई थी।

पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को कई कैश अवॉर्ड और दूसरे कीमती चीजें उनके ससुर ने भी उन्हें देश लौटने के बाद भेंट की है, जिसमें एक भैंस भी शामिल है। इस पर परिजन ने बताया कि यह काफी पारंपरिक तौर पर शुभ माना जाता है। ओलंपकि गेम में अरशद ने 92.97 मीटर से भाला फेंक कर अपने देश का झंडा गाड़ दिया था और भारत के नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था। इस तरह नीरज दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। 

ससुर ने बताई अंदर की बात
गिफ्ट देते अरशद के ससुर मुहम्मद नवाज ने मीडिया से कहा कि ये गांव में सम्मानित और बहुत मूल्यवान वस्तु है। उन्होंने आगे बताया था कि नदीम जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उनका गांव अभी भी गांव में स्थित है। गौरतलब है कि नवाज की सबसे छोटी बेटी आयशा की बेटी से अरशद की शादी हुई है। नवाज ने बताया कि दोनों के दो बेटे और एक लड़की है। 

Web Title: Olympics 2024 Javelin Arshad Nadeem Pakistan CM Maryam Nawaz gifted 10 crore rupees and a car

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे