स्पेन में नौ अलगाववादी नेताओं को क्षमा प्रदान की जाएगी
By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:21 IST2021-06-21T18:21:06+5:302021-06-21T18:21:06+5:30

स्पेन में नौ अलगाववादी नेताओं को क्षमा प्रदान की जाएगी
मैड्रिड, 21 जून (एपी) स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को कहा कि स्पेनिश मंत्रिमंडल उन नौ अलगाववादी कटालन नेताओं को क्षमा प्रदान करने को मंजूरी देगा जिन्हें 2017 में सजा सुनाई गई थी।
सांचेज ने सोमवार को बार्सिलोना में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की। भाषण में उन्होंने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के सामने इलाके के भविष्य के लिए कार्ययोजना पेश की।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को मंत्रिमंडल क्षमा को मंजूरी देगा। राजद्रोह के लिए नौ अलगाववादी नेताओं को लंबे समय के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।