Nigerian Gas Tanker Explosion: मरने वालों की संख्या 98?, राहत और बचाव तेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2025 11:06 AM2025-01-20T11:06:37+5:302025-01-21T16:30:08+5:30

Nigerian Gas Tanker Explosion: विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।

Nigerian Gas Tanker Explosion Death Toll Rises to 98, with 55 Injured Relief and rescue intensified | Nigerian Gas Tanker Explosion: मरने वालों की संख्या 98?, राहत और बचाव तेज

file photo

Highlightsदेश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी।

Nigerian Gas Tanker Explosion: उत्तर-मध्य नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग एक दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से पेट्रोल को जेनरेटर के जरिए दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन प्रमुख हुसैनी ईसा ने सोमवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।

ईंधन स्थानांतरण करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों तथा आसपास खड़े लोगों की मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी।

Web Title: Nigerian Gas Tanker Explosion Death Toll Rises to 98, with 55 Injured Relief and rescue intensified

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे