नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने कोविड, ईरान के बारे में बाइडन से बात की

By भाषा | Updated: February 18, 2021 09:41 IST2021-02-18T09:41:42+5:302021-02-18T09:41:42+5:30

Netanyahu said that he talked to Biden about Kovid, Iran | नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने कोविड, ईरान के बारे में बाइडन से बात की

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने कोविड, ईरान के बारे में बाइडन से बात की

तेल अवीव, 18 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत की। बाइडन के सत्ता संभालने के बाद करीब एक महीने तक दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच बात नहीं होने से इजराइल में दोनों सहयोगी देशों के बीच संबंधों को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी थी।

दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने के बारे में सबसे पहले घोषणा नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बुधवार रात को की गई। कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि बातचीत ‘‘गर्मजोशी भरी एवं दोस्ताना’’ थी और नेतन्याहू तथा बाइडन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

इसके बाद बाइडन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई।’’

इजराइल में 23 मार्च को चुनाव होने हैं।

नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने लंबे समय से जारी अपने निजी संपर्कों को रेखांकित किया और कहा कि इजराइल एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाए रखने की खातिर वे मिलकर काम करेंगे।’’

इसमें बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा में ‘‘ईरान की ओर से परमाणु हथियारों के विकास के कारण उत्पन्न खतरे’’, कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के प्रयासों और अरब देशों के साथ इजराइल के समझौतों का विस्तार करने की मंशा के विषय शामिल थे।

इजराइल के नागरिक जनवरी में बाइडन के शपथ लेने के समय से शिकायत कर रहे हैं कि नए राष्ट्रपति ने नेतन्याहू से संपर्क नहीं किया। उन्होंने चिंता जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गर्मजोशी भरे व्यवहार के बाद यह संवादहीनता दोनों करीबी सहयोगी देशों के बीच रिश्तों की प्रगाढ़ता को कम कर सकती है।

नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपतियों और अन्य वैश्विक नेताओं से अपने करीबी रिश्तों को लेकर जाने जाते रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह बाइडन को ईरान के परमाणु समझौते में पुन: शामिल करने से रोक लेंगे। इजराइल इस सौदे का पुरजोर विरोधी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netanyahu said that he talked to Biden about Kovid, Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे