नेपाल ने महाकाली नदी की घटना पर भारत को राजनयिक नोट भेजा

By भाषा | Updated: September 7, 2021 23:12 IST2021-09-07T23:12:04+5:302021-09-07T23:12:04+5:30

Nepal sends diplomatic note to India on Mahakali river incident | नेपाल ने महाकाली नदी की घटना पर भारत को राजनयिक नोट भेजा

नेपाल ने महाकाली नदी की घटना पर भारत को राजनयिक नोट भेजा

काठमांडू, सात सितंबर नेपाल ने पिछले महीने कथित तौर पर भारतीय अर्द्धसैनिक बल एसएसबी की मौजूदगी में महाकाली नदी में एक नेपाली व्यक्ति के लापता होने तथा एक भारतीय हेलीकॉप्टर के नेपाली वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के आरोपों के संबंध में भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भेजा है।

भारत की सीमा से लगे धारचूला जिले की ब्यास नगर पालिका के रहने वाले 30 वर्षीय जय सिंह धामी 30 जुलाई को महाकाली नदी में गिर गये थे। यह नदी भारत के साथ नेपाल की पश्चिमी सीमा पर बहती है। धामी रस्सी की मदद से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे।

नेपाली मीडिया की खबरों में आरोप लगाया गया है कि वह नदी में गिर गये और लापता हो गये क्योंकि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने कथित तौर पर नदी के दूसरी तरफ से रस्सी काट दी थी। नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति ने कहा कि घटना के दौरान भारत का बल एसएसबी उपस्थित था।

यहां विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘नेपाल के विदेश मंत्रालय ने मामले के संबंध में भारतीय दूतावास, काठमांडू के माध्यम से भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भेजा।’’

सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और विपक्ष दोनों ने इस मुद्दे को उठाया है। अंतत: शेर बहादुर देउबा सरकार को राजनयिक नोट भेजने का फैसला लेना पड़ा।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर द्वारा कथित रूप से नेपाल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से संबंधित विषय को भी पत्र में उठाया गया है।

विदेश मंत्रालय ने नेपाली शख्स के लापता होने के मामले में सरकारी जांच समिति की रिपोर्ट के संबंध में गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के आधार पर भारत को राजनयिक नोट लिखा।

जांच समिति ने सिफारिश की है कि इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारत सरकार के साथ उठाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal sends diplomatic note to India on Mahakali river incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे