नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की, किया ये वादा
By शिवेंद्र राय | Published: January 19, 2023 12:57 PM2023-01-19T12:57:02+5:302023-01-19T13:01:46+5:30
नेपाल के पोखरा में 'यति एयरलाइंस' का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में पांच भारतीय सहित 72 लोग सवार थे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने 15 जनवरी को हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और परिवारों से मुलाकात की।

नेपाल के पीएम 'प्रचंड' पहुंचे पीड़ितों के घर
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने 15 जनवरी को पोखरा में हुई विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और परिवारों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने वादा किया कि प्रक्रियाओं में तेजी लाकर हादसे में मृत व्यक्तियों के शव जल्द से जल्द परिवारों को सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के पीड़ित परिवारों से मिलने की जानकारी नेपाल के प्रधानमंत्री सचिवालय ने दी।
Kathmandu | Nepal PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' meets the relatives & families of those who lost their lives in the Jan 15 Yeti Airlines aircraft crash in Pokhara
— ANI (@ANI) January 19, 2023
( Photo source: PM's Secretariat) pic.twitter.com/zECBeefnUb
बता दें कि नेपाल के पोखरा में 'यति एयरलाइंस' का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में पांच भारतीय सहित 72 लोग सवार थे। ‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने 15 जनवरी को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीयों सहित 15 विदेशी नागरिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। 'यति एयरलाइंस' का विमान लैंडिंग के वक्त सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस हादसे में अब तक 71 व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं। एक व्यक्ति अब भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। पोखरा में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में चार अमेरिकी नागरिक भी थे। इस मामले में अब अमेरिकी विदेश विभाग का भी बयान आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में नेपाल की किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है।
बता दें कि विमान हादसे में जान गंवाने वाले पांच भारतयों में से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। ये सभी लोग काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। इस विमान हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर जिले के सोनू जायसवाल ने अपने मोबाइल से बनाया था।
सोनू ने पोखरा में प्लेन लैंड होने से 55 सेकंड पहले ही अपने फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम शुरू किया था। फिर अचानक ही प्लेन क्रैश हो गया। वीडियो में लोगों के चीखने की आवाज भी सुनी जा सकती है।