नेपाल चुनाव : प्रधानमंत्री देउबा युवा इंजीनियर उम्मीदवार पर पड़े भारी, लगातार सातवीं बार जीते, संसदीय चुनाव में कभी नहीं मिली है हार

By भाषा | Published: November 23, 2022 08:39 AM2022-11-23T08:39:24+5:302022-11-23T08:44:29+5:30

नेपाल के मौजूदा प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा एक बार फिर अपने डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने युवा निर्दलीय उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया।

Nepal election PM Deuba elected for 7th consecutive time from home district Dhankuta | नेपाल चुनाव : प्रधानमंत्री देउबा युवा इंजीनियर उम्मीदवार पर पड़े भारी, लगातार सातवीं बार जीते, संसदीय चुनाव में कभी नहीं मिली है हार

नेपाल: प्रधानमंत्री देउबा ने डडेलधुरा से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की (फोटो- एएनआई)

Highlightsशेर बहादुर देउबा ने सुदूर पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से सातवीं बार जीत दर्ज की है।77 साल के देउबा को 25,534 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सागर ढकाल को 1,302 मत हासिल हुए।सागर ढकाल बतौर निर्दलीय चुनाव में उतरे थे, बीबीसी के एक कार्यक्रम में देउबा से बहस के बाद आए थे सुर्खियों में।

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने सुदूर पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों के अंतर से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। देउबा (77) को 25,534 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी एवं निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल (31) को 1,302 मत हासिल हुए। देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी कोई संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं।

ढकाल एक युवा इंजीनियर हैं, जिनकी पांच साल पहले ‘बीबीसी’ (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के ‘साझा सवाल’ कार्यक्रम में एक सार्वजनिक परिचर्चा के दौरान देउबा से मौखिक बहस हुई थी। इसके बाद उन्होंने यह कहते हुए देउबा को चुनौती देने का फैसला किया था कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और देउबा जैसे वरिष्ठ लोगों को आराम करना चाहिए। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा अभी पांचवीं बार प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं।

नेपाल में चुनाव के बाद अभी गिनती का काम जारी

सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने अभी तक प्रतिनिधि सभा में 10 सीटें जीती हैं, जबकि वह 46 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। के पी ओली की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अभी तक तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 42 सीटों पर उसने बढ़त हासिल कर ली है।

हिमालयी देश में प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतों की विधानसभाओं के लिए गत रविवार को मतदान हुआ था। मतों की गिनती सोमवार को शुरू की गई। नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को ‘आनुपातिक चुनाव प्रणाली’ के माध्यम से चुना जाएगा। इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 का चयन प्रत्यक्ष, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से होगा। 

Web Title: Nepal election PM Deuba elected for 7th consecutive time from home district Dhankuta

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल