नेपाल में शांतिपूर्वक संपन्न हुए उपचुनाव, 70 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Published: December 1, 2019 04:53 AM2019-12-01T04:53:50+5:302019-12-01T04:53:50+5:30

Nepal Bypolls: नेपाल में शनिवार को 52 सीटों पर हुए उपचुनावों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ

Nepal Bypolls held peacefully with voter turnout above 70 per cent | नेपाल में शांतिपूर्वक संपन्न हुए उपचुनाव, 70 फीसदी से अधिक मतदान

नेपाल में 52 सीटों के उपचुनाव में 70 फीसदी मतदान

Highlightsनेपाल में 52 सीटों के उपचुनाव पर 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंगइन उपचुनावों में 337 उम्मीदवार चुनाव में भाग ले रहे हैं

काठमांडू:  नेपाल के चुनाव आयोग ने कहा कि विभिन्न प्रांतीय और स्थानीय निकाय की 52 सीटों पर उप चुनाव में मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया जिसमें सत्तर प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

कास्की जिले में मतदान केंद्रों पर चार छोटे विस्फोट की घटना की सूचना मिली जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उप चुनाव सुबह सात बजे शुरू हुए और शाम पांच बजे खत्म हो गए।

संघीय संसद की एक सीट, प्रांतीय सभा की तीन सीट और स्थानीय निकायों की 48 सीटों के लिए उप चुनाव हुए। चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 337 उम्मीदवार चुनाव में भाग ले रहे हैं जिनमें 253 राजनीतिक पार्टियों के हैं और 84 निर्दलीय हैं।

आयोग ने कहा कि कुल 11 राजनैतिक पार्टियां प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रही हैं, 15 दल प्रांतीय सभा के चुनाव लड़ रहे हैं और 20 पार्टियां स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुल 4,50,000 योग्य मतदाताओं में से सत्तर प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

Web Title: Nepal Bypolls held peacefully with voter turnout above 70 per cent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल