मिस्र में ट्रेन दुर्घटना के लिए रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार

By भाषा | Updated: April 12, 2021 16:02 IST2021-04-12T16:02:06+5:302021-04-12T16:02:06+5:30

Negligence of railway employees responsible for train accident in Egypt | मिस्र में ट्रेन दुर्घटना के लिए रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार

मिस्र में ट्रेन दुर्घटना के लिए रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार

काहिरा, 12 अप्रैल (एपी) मिस्र में अभियोजकों ने रविवार को कहा कि 26 मार्च को रेल दुर्घटना रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई।

इस हादसे के लिए मादक पदार्थों के सेवन को भी एक कारण बताया जा रहा है।

काहिरा के दक्षिण में लगभग 440 किलोमीटर दूर स्थित सोहाग प्रांत में दो यात्री ट्रेन टकरा गई थी और इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा बच्चों समेत दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे।

पिछले महीने अभियोजकों ने रेलवे के आठ कर्मचारियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया था जिसमें दो ट्रेन चालक, उनके सहायक, असियुत प्रांत में यातायात नियंत्रण के प्रमुख और तीन यातायात नियंत्रण गार्ड शामिल हैं।

लोक अभियोजक की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि चालक और उसके सहायक ने दुर्घटना से पहले स्वचालित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली (एटीसी) को निष्क्रिय कर दिया था।

एटीसी प्रणाली, ट्रेन का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करती है और गति पर नियंत्रण रखती है।

अभियोजकों ने यह भी कहा कि नियंत्रण टावर के एक गार्ड ने ‘हशीश’ (मादक पदार्थ) का सेवन किया था। उन्होंने कहा कि ट्रेन चालक के एक सहायक ने भी मादक पदार्थों का सेवन किया था।

बयान में यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से दुर्घटना के समय निर्णय लेने की क्षमता पर असर पड़ा या नहीं। अभियोजकों ने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negligence of railway employees responsible for train accident in Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे