वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सांसद शंकर लालवानी, तुर्की में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
By मुकेश मिश्रा | Published: November 5, 2024 03:13 PM2024-11-05T15:13:42+5:302024-11-05T15:16:13+5:30
इस सेशन का फोकस क्लाइमेट चेंज पर निवेश जुटाने एवं ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत के प्रयासों पर केंद्रित होगा।
सांसद शंकर लालवानी वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सांसद लालवानी तुर्की के इस्तांबुल में होने वाले इस विश्व स्तरीय आयोजन में भारत के प्रयासों की जानकारी देंगे।
वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में काम करने वाली एक विश्व व्यापी संस्था है और यूनाइटेड नेशंस के साथ मिलकर काम करती है।
तुर्की में 8, 9 और 10 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में दुनियाभर के 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में विभिन्न देशों के प्रयासों को एक मंच पर लेकर आना है और जानकारी साझा करना है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लीडरशिप में भारत ने 2070 तक नेट कार्बन एमिशन जीरो तक लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और पूरे देश में इस पर तेजी से कम हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे विश्व को ‘वन अर्थ, वन फैमिली एवं वन फ्यूचर’ का मंत्र दिया और भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन की थीम भी ये ही थी।
सांसद लालवानी ने कहा कि जब दुनिया के बड़े-बड़े देश पेरिस समझौते से पीछे हट रहे थे तब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत के सर्वे भवंतु सुखिनः के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए दुनिया को एक नई दिशा दिखाई और और विश्वव्यापी सोलर एलाइंस बनाया। आज भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा काम हो रहा है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड समेत कई हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में व्यापक कमी आई है।
सांसद शंकर लालवानी इस आयोजन में भारत की ओर से जलवायु परिवर्तन की दिशा में किए जा रहे कामों का जिक्र करेंगे। सांसद लालवानी ब्राजील के सांसदों के साथ आयोजित होने वाले एक विशेष ब्रेक आउट सेशन में भी हिस्सा लेंगे। इस सेशन का फोकस क्लाइमेट चेंज पर निवेश जुटाने एवं ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत के प्रयासों पर केंद्रित होगा। वर्ष 2023 में भारत में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एवं ब्राजील के बीच जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक समझौता हुआ था और वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में दोनों देशों के सांसदों की बैठक इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सांसद शंकर लालवानी इस आयोजन में भारत की ओर से जलवायु परिवर्तन की दिशा में किए जा रहे कामों का जिक्र करेंगे। साथ ही इंदौर में सूर्योदय योजना के अंतर्गत घरों की छतों पर लगे सोलर ग्रेड से कैसे बिजली बनाई जा रही है इस पर भी अपनी बात रखेंगे। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लगातार स्वच्छता में 7 साल तक इंदौर कैसे प्रथम आया और इंदौर की वेस्ट टू वेल्थ की जर्नी के अंतर्गत कचरे से बनने वाली गैस से सार्वजनिक परिवहन की बसें चलाने की केस स्टडी भी साझा करेंगे।