सीमा विवाद को लेकर माइक पोम्पियो ने चीन को जमकर लताड़ा, चीनी घुसपैठ पर भारत के जवाबी कार्रवाई यूं की तारीफ

By स्वाति सिंह | Published: July 8, 2020 09:04 PM2020-07-08T21:04:16+5:302020-07-08T21:34:30+5:30

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर पोम्पियो ने कहा, 'मैंने इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई बार बात की है।

Mike Pompeo lashed China over the border dispute, praising India's retaliation for Chinese incursions | सीमा विवाद को लेकर माइक पोम्पियो ने चीन को जमकर लताड़ा, चीनी घुसपैठ पर भारत के जवाबी कार्रवाई यूं की तारीफ

माइक पोम्पियो ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर भारत के जवाबी कार्रवाई की भी जमकर तारीफ की।

Highlightsसीमा विवाद को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को जमकर लताड़ा। पोम्पियो ने कहा, 'सभी अघोषित कम्युनिस्ट शासकों की तरह बीजिंग भी किसी दुश्मन से ज्यादा अपने लोगों की आजाद सोच से डरता है।

वॉशिंगटन: अमेरिका चीन पर लगातार हमलावर हो रहा है। बुधवार को सीमा विवाद को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि चीन का कोई भी पड़ोसी देश ऐसा नहीं है जिसके साथ उसका सीमा विवाद न हो। हाल में ही चीन ने भूटान के साथ भी अपने सीमा विवाद का जिक्र किया है। उन्होंने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर भारत के जवाबी कार्रवाई की भी जमकर तारीफ की।

पोम्पियो ने कहा, 'सभी अघोषित कम्युनिस्ट शासकों की तरह बीजिंग भी किसी दुश्मन से ज्यादा अपने लोगों की आजाद सोच से डरता है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ विश्वसनीयता की बड़ी समस्या है। वे दुनिया को इस वायरस के बारे में असलियत बताने में असफल रहे जिसकी वजह से सैकड़ों हजारों लोगों की मौत हुई।'

पोम्पियो ने भारत और चीन के गतिरोध को लेकर कही ये बात 

वहीं, भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर पोम्पियो ने कहा, 'मैंने इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई बार बात की है। चीन ने इस मामले में अविश्वसनीय रूप से आक्रामक कार्रवाई की और भारतीयों ने उस पर बेहतरीन प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इस समय भारत-चीन सीमा पर वार्ताओं के कई दौर के बाद दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

टिकटॉक को लेकर अमेरिका गंभीर

पोम्पियो ने चाइनीज ऐप टिक-टॉक को बैन करने को लेकर कहा, 'मैं इसे व्यापक संदर्भ में रखना चाहता हूं। हम अमेरिकी नागरिकों की गोपनीयता और उनके डेटा की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इसका निरंतर मूल्यांकन कर रहे हैं।'

अब भूटान के साथ सीमा विवाद

पोम्पियो ने कहा कि चीन ने हाल ही में भूटान के साथ एक सीमा विवाद दायर किया था। हिमालय की पर्वत श्रेणियों से लेकर वियतनाम के जलक्षेत्र के सेनककु द्वीपों और उससे आगे तक का यह विवाद है। बीजिंग के पास क्षेत्रीय सीमा विवादों को भड़काने का एक पैटर्न है। दुनिया को चीन को इस तरह की बदमाशी करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

Web Title: Mike Pompeo lashed China over the border dispute, praising India's retaliation for Chinese incursions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे