कनाडा में मध्यावधि चुनाव: मतदान से पहले मतदाताओं को रिझाने में जी-जान से जुटे उम्मीदवार
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:11 IST2021-09-18T21:11:55+5:302021-09-18T21:11:55+5:30

कनाडा में मध्यावधि चुनाव: मतदान से पहले मतदाताओं को रिझाने में जी-जान से जुटे उम्मीदवार
टोरंटो, 18 सितंबर कनाडा में मध्यावधि चुनाव के तहत 20 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए शनिवार को उम्मीदवार जी-जान से जुटे नजर अए। भारतीय मूल के करीब 50 प्रत्याशी भी इस चुनावी समर में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।
गवर्नर जनरल मैरी मे सिमोन से 338 सदस्यीय संसद को भंग करने का अनुरोध करने के बाद प्रधानमंत्री एवं लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने 15 अगस्त को अपने चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की थी। ट्रूडो (49) ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन पर अपने कौशल को परखने एवं समर्थन जुटाने के लिए निर्धारित समय से दो साल पहले ही चुनाव का आह्वान कर दिया।
लिबरल नेता ने माना है कि शायद कुछ मतदाता यह नहीं सोचते हैं कि महामारी से आगे निकलने के लिए चुनाव देश के लिए जरूरी है लेकिन सोमवार का दिन विकल्प चुनने के लिए अहम है। उन्होंने प्रगतिशील मतदाताओं से उनकी पार्टी का समर्थन करने का आह्वान किया।
इस चुनाव में लड़ रहे बड़े दलों में लिबरल पार्टी, कंजरवेटिव पार्टी, ग्रीन पार्टी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी और ब्लॉक क्यूबकोइस हैं। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भारतीय मूल के जसमीत सिंह हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।