मियामी बीच हादसा: एक अन्य भवन खाली कराया गया, घटनास्थल पर तलाश जारी

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:16 IST2021-07-03T22:16:47+5:302021-07-03T22:16:47+5:30

Miami Beach accident: Another building evacuated, search underway at scene | मियामी बीच हादसा: एक अन्य भवन खाली कराया गया, घटनास्थल पर तलाश जारी

मियामी बीच हादसा: एक अन्य भवन खाली कराया गया, घटनास्थल पर तलाश जारी

नॉर्थ मियामी बीच (अमेरिका), तीन जुलाई (एपी) साउथ फ्लोरिडा के मियामी क्षेत्र में एक भवन ढह जाने की घातक घटना के बाद हुई समीक्षा में कुछ मीलों की दूरी पर एक भवन के असुरक्षित पाये जाने पर उसे खाली करवाया गया एवं वहां से लोग अपने कपड़े एवं अन्य बेशकीमती चीजें पैक करके दूसरी जगहों पर गये।

नॉर्थ मियामी बीच प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सर्फसाइड में चैंप्लेन टावर्स साउथ के ढह जाने के बाद कराये गये ऑडिट में करीब पांच मील की दूरी पर क्रेस्टव्यू टावर्स को जनवरी में ही संरचनागत और विद्युत के लिहाज से जनवरी में असुरक्षित पाया गया था।

शुक्रवार दोपहर सरकारी अधिकारियों ने इस अपार्टमेंट को घेर लिया और उन्होंने उसमें घर-घर जाकर लोगों बताया कि 49 साल पुराने इस ढांचे को उन्हें खाली करना होगा।

साउथ फ्लोरिडा के सर्फसाइड में इमारत के ढह जाने के बाद निगम अधिकारियों द्वारा शुरू की गयी पुराने भवनों की जांच के बाद यह पहला भवन है, जिसे खाली कराया गया है। यह सर्वेक्षण इसलिए कराया गया है कि किसी बड़ी ढांचागत समस्या की अनदेखी न हो।

इस बीच, सर्फसाइड में अधिकारियों ने बताया कि 24 जून को ढही इमारत के मलबे से दो और लोगों के शव मिलने के बाद इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि बचावकर्ताओं को मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिले, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 126 लोग अब भी लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miami Beach accident: Another building evacuated, search underway at scene

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे