ह्यूस्टन में महात्मा गांधी के अनुयायियों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: October 4, 2021 09:26 IST2021-10-04T09:26:11+5:302021-10-04T09:26:11+5:30

Mahatma Gandhi's followers pay tribute to him in Houston | ह्यूस्टन में महात्मा गांधी के अनुयायियों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

ह्यूस्टन में महात्मा गांधी के अनुयायियों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन (अमेरिका), चार अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायियों ने उनकी 152वीं जयंती के अवसर पर यहां शांति दूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘इटरनल गांधी म्यूजियम ह्यूस्टन’ (ईजीएमएच) द्वारा एक पार्क में और ऑनलाइन ‘वॉक फॉर पीस’ कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया था।

ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने महावाणिज्य दूत असीम महाजन के नेतृत्व में, ईजीएमएच के सदस्यों के साथ, शहर के ‘हरमन पार्क’ में गांधी जयंती मनाई, जहां गांधी की छह फीट लंबी कांस्य प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा का 2004 में अनावरण किया गया था, जिसे मशहूर मूर्तिकार राम वी सुतार ने बनाया है। यह भारत सरकार द्वारा यहां के नागरिकों को भेंट दी गई थी।

महाजन, ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर, कांग्रेस सदस्य शीला जैक्सन ली, सांसद अल ग्रीन, ईजीएमएच सदस्यों और विभिन्न भारतीय-अमेरिकियों ने इस दौरान गांधी के शांति एवं अहिंसा के संदेश को याद किया।

महाजन ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर सहित दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया, जिन्होंने नागरिक अधिकार आंदोलन में गांधीवादी सिद्धांतों और अहिंसा के संदेश पर जोर दिया। मौजूदा समय में जब हम कोविड-19 की वैश्विक महामारी का मिलकर सामना कर रहे हैं, तब हमें गांधी के मानवता की सेवा के संदेश की याद आती है।’’

महाजन ने कहा कि ‘इटरनल गांधी म्यूजियम ह्यूस्टन’ (ईजीएमएच) का निर्माण भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ के तहत किया जा रहा है। अमेरिका में गांधी को समर्पित इस पहले संग्रहालय की नींव तीन जुलाई को रखी गई थी और इसका निर्माण अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahatma Gandhi's followers pay tribute to him in Houston

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे