अमेरिका के कई इलाकों में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: February 1, 2021 19:23 IST2021-02-01T19:23:12+5:302021-02-01T19:23:12+5:30

Life affected by snow storm in many areas of America | अमेरिका के कई इलाकों में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित

अमेरिका के कई इलाकों में बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित

न्यूयॉर्क, एक फरवरी (एपी) अमेरिका के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सोमवार को बर्फबारी तेज हो गई और क्षेत्र में ऐसी मौसम संबंधी स्थितियां बनी हैं कि कई इलाकों में एक फुट से ज्यादा तक बर्फबारी का अनुमान है। बर्फीले तूफान की वजह से अगले कुछ दिनों तक लोगों को यातायात संबंधी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा की एक मौसम वैज्ञानिक लारा पगानो ने बताया कि मध्य अटलांटिक तट पर मौसम संबंधी जो स्थितियां बन रही हैं, उसकी वजह से मंगलवार को भारी बर्फबारी हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।

उन्होंने बताया कि पेनसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क के दक्षिणी हिस्सों तथा कनेक्टिकट और न्यूजर्सी के इलाकों में बर्फबारी हुई। सोमवार सुबह में पेनसिल्वेनिया के इलाकों में तीन से पांच इंच तक की बर्फबारी हुई। वहीं सोमवार सुबह तक न्यूजर्सी में सात इंच तक बर्फबारी हो चुकी है। न्यूयॉर्क में सोमवार को कोविड-19 के टीकाकरण के कई सत्रों को बंद करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life affected by snow storm in many areas of America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे