हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे या नहीं, हमले के लिए लेबनान जिम्मेदार: बेनेट

By भाषा | Updated: August 8, 2021 19:49 IST2021-08-08T19:49:51+5:302021-08-08T19:49:51+5:30

Lebanon responsible for attack whether Hezbollah fired rockets: Bennett | हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे या नहीं, हमले के लिए लेबनान जिम्मेदार: बेनेट

हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे या नहीं, हमले के लिए लेबनान जिम्मेदार: बेनेट

तेल अवीव, आठ अगस्त (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार को कहा कि वह लेबनान सरकार को उसके क्षेत्र से रॉकेट दागने के लिए जिम्मेदार मानते हैं, चाहे अतिवादी समूह हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे हों या नहीं।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इजराइल और हिजबुल्ला के बीच भीषण हिंसा भड़कने के कुछ दिन बाद आई है। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि अगर रॉकेट हमले जारी रहते हैं तो इजराइल अपनी प्रतिक्रिया का विस्तार कर सकता है।

बेनेट ने अपने मंत्रिमंडल से कहा, ‘‘लेबनान देश और लेबनान की सेना को उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी जो उसके क्षेत्र में हो रहा है।’’

लेबनान में मौजूद अतिवादियों ने पिछले दिनों में इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे हैं जिसके जवाब में इजराइल ने लेबनान पर हवाई हमले किए। शुक्रवार को, हिजबुल्ला ने इजराइल पर और भी रॉकेट दागे तथा इजराइल ने भारी तोपखाने से इसका जवाब दिया।

बेनेट ने यह टिप्पणी तब की है जब अतिवादी समूह हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने शनिवार को कहा कि उसका समूह लेबनान पर भविष्य में इजराइल के किसी भी हवाई हमले का जवाब देगा।

नसरल्लाह ने कहा कि यह मान लेना गलत होगा कि हिजबुल्ला लेबनान में आंतरिक मतभेदों या देश के खराब आर्थिक हालात के कारण रुक जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lebanon responsible for attack whether Hezbollah fired rockets: Bennett

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे