इंडोनेशिया में सिनाबंग ज्वालामुखी फटने से निकला लावा, धुआं का गुबार

By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:15 IST2021-03-11T12:15:28+5:302021-03-11T12:15:28+5:30

Lava, smoke emanate from the eruption of Sinabung volcano in Indonesia | इंडोनेशिया में सिनाबंग ज्वालामुखी फटने से निकला लावा, धुआं का गुबार

इंडोनेशिया में सिनाबंग ज्वालामुखी फटने से निकला लावा, धुआं का गुबार

माउंट सिनाबंग (इंडोनेशिया), 11 मार्च (एपी) इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर एक ज्वालामुखी के फटने से बृहस्पतिवार को लावा निकला और धुआं का गुबार छा गया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इंडोनेशिया के ज्वालामुखी और भूगर्भ आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने बताया कि उत्तरी सुमात्रा प्रांत के माउंट सिनाबंग में ज्वालामुखी से 1,000 मीटर की ऊंचाई तक धुआं और लावा निकलने लगा जिससे तीन किलोमीटर के दायरे में धुंध छा गया।

सिनबांग निगरानी पोस्ट पर तैनात एक अधिकारी अर्मेन पुत्रा ने बताया कि ज्वालामुखी फटने से कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों को ज्वालामुखी के क्रेटर के मुहाने से पांच किलोमीटर दूर रहने को कहा है।

पिछले कुछ सप्ताह में सेंसर उपकरण पर ज्वालामुखी की गतिविधियां बढ़ने के संकेत मिलने के बाद चौकसी बरती जा रही थी और दूसरे शीर्ष स्तर की चेतावनी जारी की गयी थी।

पिछले साल से ही 2600 मीटर ऊंचे इस पर्वत में ज्वालामुखी सुलग रहा था। पिछले महीने 5000 मीटर की ऊंचाई तक राख निकला था और आसपास धुआं छा गया था।

ज्वालामुखी के सक्रिय होने के कारण पिछले कुछ वर्षों में सिनाबंग के आसपास से करीब 30,000 लोगों को दूसरे स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lava, smoke emanate from the eruption of Sinabung volcano in Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे