लाइव न्यूज़ :

विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा करेंगे कोविंद: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:57 IST

Open in App

(अनिसुर रहमान)

ढाका, 15 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नौ महीने तक चले मुक्ति संग्राम के बाद पाकिस्तान से 1971 में बांग्लादेश को मिली आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका आएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर 16 दिसंबर को बांग्लादेश आएंगे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय राष्ट्रपति 16 दिसंबर को हमारे स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर (ढाका) आएंगे।’’

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका आएंगे। यह यात्रा ऐसे समय होगी, जब बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की जन्मशती समारोह का समापन होना है।

यह राष्ट्रपति कोविंद की पहली ढाका यात्रा होगी। कोविंद की यह यात्रा गत मार्च में जन्म शताब्दी और स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के आठ महीने बाद होगी।

बांग्लादेश और भारत संयुक्त रूप से ‘‘लोगो और बैकड्रॉप’’ डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। इसका आयोजन 6 दिसंबर को मैत्री दिवस पर होगा।

‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं और देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं।

इसमें कहा गया कि विजय दिवस समारोहों के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की जन्मशती के मौके पर बांग्लादेश में ‘मुजीब वर्ष’ तथा देश के मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मना रहे हैं।

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 25 मार्च 1971 की आधी रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पूर्ववर्ती पूर्वी पाकिस्तान पर अचानक हमले के बाद शुरू हुआ था और 16 दिसंबर को समाप्त हुआ था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार नौ महीने चले इस युद्ध में तीस लाख लोग मारे गए थे।

खबर के अनुसार, भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने छह दिसंबर का दिन मैत्री दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत मार्च में बांग्लादेश की यात्रा की थी और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की थी।

यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने सम्पर्क, वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और खेल जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I Preview: क्या 5वें टी20 मैच खेलेंगे गिल?, अहमदाबाद पहुंचे, आखिरी मैच कल, शाम 7 बजे से चौके-छक्के, कहां और कब देखें लाइव स्कोर

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

विश्व अधिक खबरें

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?