कोविड-19: मेलबर्न में और एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

By भाषा | Updated: June 2, 2021 11:02 IST2021-06-02T11:02:27+5:302021-06-02T11:02:27+5:30

Kovid-19: Lockdown extended for another week in Melbourne | कोविड-19: मेलबर्न में और एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

कोविड-19: मेलबर्न में और एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), दो जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है।

विक्टोरिया के कार्यवाहक प्रीमियर जेम्स मर्लिनो ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि मेलबर्न में और सात दिन का लॉकडाउन रहेगा, जिसकी अवधि शुक्रवार से शुरू होगी। हालांकि राज्य के अन्य स्थानों पर पाबंदियों में कुछ ढील दी जाएगी।

मर्लिनो ने कहा, ‘‘अगर हमने इस संक्रमण को ऐसे ही फैलने दिया तो स्थिति विस्फोटक हो जाएगी।’’

विक्टोरिया के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के हालिया कहर में सामने आए मामले बढ़कर 60 हो गए।

मेलबर्न की आबादी 50 लाख है और यहां चौथी बार लॉकडाउन लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Lockdown extended for another week in Melbourne

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे