जयशंकर ने ईरान में कुवैत, निकारगुआ, बॉलीविया और ओमान के विदेश मंत्रियों से भेंट की

By भाषा | Updated: August 6, 2021 00:47 IST2021-08-06T00:47:16+5:302021-08-06T00:47:16+5:30

Jaishankar meets foreign ministers of Kuwait, Nicaragua, Bolivia and Oman in Iran | जयशंकर ने ईरान में कुवैत, निकारगुआ, बॉलीविया और ओमान के विदेश मंत्रियों से भेंट की

जयशंकर ने ईरान में कुवैत, निकारगुआ, बॉलीविया और ओमान के विदेश मंत्रियों से भेंट की

तेहरान, पांच अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शपथग्रहण समारोह से इतर कुवैत, निकारगुआ, बॉलीविया और ओमान के अपने समकक्षों से भेंट की।

जयशंकर ने ट्वीट में कहा कि वह कुवैती विदेश मंत्री डॉ. अहमद नास्सेर मोहम्मद अल सबह से मुलाकात कर खुश हैं।

उन्होंने अपनी बैठक की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘ कोविड के बाद के आर्थिक एवं स्वास्थ्य सहयोग पर अपनी चर्चा को आगे ले गया। क्षेत्रीय घटनाकक्रम पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।’’

जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में बिजली, स्वास्थ्य एवं आईसीटी में अपनी परियोजनाओं को लेकर निकारगुआ के विदेश मंत्री डेनिस रोनाल्डो मोनकाडा कोलिनड्रे के सकारात्मक रुख की प्रशंसा की।

बॉलीविया के विदेश मंत्री रोगेलियो मायटा के साथ भेंट के दौरान जयशंकर ने भारत एवं बॉलीविया के बीच विकास साझेदारी एवं बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar meets foreign ministers of Kuwait, Nicaragua, Bolivia and Oman in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे