हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना जरूरी था: रूस सरकार

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:23 IST2021-02-04T20:23:20+5:302021-02-04T20:23:20+5:30

It was necessary to arrest thousands of protesters: Russian government | हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना जरूरी था: रूस सरकार

हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना जरूरी था: रूस सरकार

मॉस्को, चार फरवरी (एपी) रूस की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जेल में डाले जाने के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान हजारों लोगों को इसलिये गिरफ्तार किया गया क्योंकि इन रैलियों के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके अलावा सरकार ने पश्चिमी देशों की ओर से की जा रही आलोचनाओं को भी दरकिनार कर दिया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब हिरासत में लिये गए लोगों के साथ सख्त बर्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अनधिकृत प्रदर्शनों में शामिल होने के लिये जिम्मेदार हैं।

पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, ''कानून का कार्यान्वयन कराने वाली एजेंसियों ने तनावपूर्ण हालात पैदा नहीं किये बल्कि बिना अनुमति के की गई रैलियों में हिस्सा लेने वालों ने ऐसा किया।''

नवलनी नर्व एजेंट (जहर) हमले के पांच महीने बाद जर्मनी से इलाज कराकर रूस लौटे थे।

पुतिन के मुखर आलोचक नवलनी (44) को 17 जनवरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद रूस में विशाल विरोध प्रदर्शन हुए थे।

मॉस्को की एक अदालत ने नवलनी को जर्मनी में इलाज कराने के दौरान जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में दो साल आठ महीने की सजा सुनाई थी।

इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया था। साथ ही मॉस्को तथा सेंट पीटर्सबर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It was necessary to arrest thousands of protesters: Russian government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे