इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 12:42 IST2021-04-05T12:42:47+5:302021-04-05T12:42:47+5:30

Israeli Prime Minister appeared in court for trial | इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए

इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए

यरूशलम, पांच अप्रैल (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई फिर से शुरू किए जाने पर अदालत में पेश हुए।

मुकदमे में साक्ष्य पेश किए जाने का चरण सोमवार को शुरू हुआ वहीं पिछले महीने के बेनतीजा रहे चुनावों के बाद अगली सरकार के गठन को लेकर इजराइली राजनीतिक दलों ने गहन विचार-विमर्श के लिए मुलाकात की।

पिछले महीने (मार्च) की 23 तारीख को हुए चुनाव में काफी हद तक नेतन्याहू के पक्ष में मतदान हुए थे लेकिन स्पष्ट जनमत नहीं मिला था।

इजराइल में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और न्यास भंग के आरोप हैं। उन्होंने इन आरोपों को विरोधी मीडिया और कानूनी एजेंसियों की उन्हें परेशान करने की कोशिश बताकर खारिज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli Prime Minister appeared in court for trial

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे